जलांधर : टीम इंडिया के स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्हें कुछ दिनों पहले टी-20 विश्वकप में और आईपीएल-9 में मैदान पर देखा गया था. लेकिन हाल के दौरे में भज्जी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
क्रिकेट के मैदान से बाहर भज्जी इन दिनों काफी मौज मस्ती कर रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले भारत के महान रेसलर द ग्रेट खली के साथ देखा गया था. खली के साथ उन्होंने अपनी तसवीरें सोशल मीडिया में शेयर भी की. खली से उनकी मुलाकात खास तो है, लेकिन उससे भी खास है खली के स्टूडेंट को रिंग में मात देना.
https://www.youtube.com/watch?v=SUzcZPE7o0U
जी हां, ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि सही खबर है. दरअसल पंजाब के जलांधर में सीडब्ल्यूई एकेडमी में हरभजन सिंह को आमंत्रित किया गया था. भज्जी ने वहां पहुंचकर काफी मजा किया. इस दौरान खली के स्टुडेंट ने उन्हें रिंग में ललकारा. भज्जी ने भी उनके ललकार को चुनौती के रूप में तुरंत स्वीकार कर लिया और रिंग में उतर गये. भज्जी के रिंग में उतरने के साथ ही पूरे हॉल में तालियों की गुंज सुनाई पड़ने लगी. तालियों की गुंज तब और तेज हो गयी जब भज्जी ने खली के स्टूडेंट को देखते ही देखते मात दे दिया. हरभजन सिंह ने रेसलर को मिनटों में उठाकर पटक दिया.
हरभजन सिंह के इस कारनामे के बाद खली भी काफी खुश हुए और उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक गद्दा भेंट की. इस पर भज्जी ने कहा, खली के हाथ ढाई किलो के नहीं बल्कि 40 किलो के हैं. इसलिए उनके साथ कोई पंगा न लें, क्योंकि खली उनके साथ हैं.