गांगुली से पूछो, मुझसे क्‍या दिक्‍कत है : शास्‍त्री

खेल डेस्‍क नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया को भले ही अनिल कुंबले के रूप में मुख्‍य कोच एक साल के लिए मिल गया है, लेकिन कोच पद को लेकर विवाद अब भी जारी है. खबर है कि कोच पद के दौड़ में शामिल टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और टीम निदेशक रवि शास्‍त्री इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 4:42 PM

खेल डेस्‍क

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया को भले ही अनिल कुंबले के रूप में मुख्‍य कोच एक साल के लिए मिल गया है, लेकिन कोच पद को लेकर विवाद अब भी जारी है. खबर है कि कोच पद के दौड़ में शामिल टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और टीम निदेशक रवि शास्‍त्री इन दिनों नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी का कारण कहीं न कहीं कोच पद को लेकर ही है.

एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में उनकी नाराजगी खुलकर सामने आयी. शायद उन्‍हें कोच पद पर अनिल कुंबले की मौजूदगी नागवारा लग रही है. उन्‍होंने सलाहकार समिति के सदस्‍य और टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहीर की. उन्‍होंने कहा, सौरव गांगुली से जाकर पूछो कि मुझसे उन्‍हें क्‍या दिक्‍कत है.
दरअसल कोच के चयन में सचिन तेंदुलकर,वीवीएस लक्ष्‍मण और सौरव गांगुली का हाथ है. तीनों की तिकड़ी ने ही अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुना है. साक्षात्‍कार में शास्‍त्री से जब पूछा गया कि आपके इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली मौजूद नहीं थे, उनके और आपके बीच क्‍या दिक्‍कत है. इस सवाल पर शास्‍त्री भड़क गये और कहा, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि सौरव गांगुली उस समय मौजूद नहीं थे. अब आपको मेरे बजाए सौरव गांगुली से जाकर पूछना चाहिए कि उन्‍हें मुझसे क्‍या दिक्‍कत है.
उनसे जब पूछा गया कि उन्‍हें कोच पद पर नहीं चुना गया, इसका उन्‍हें कितना मलाल है. इसपर शास्‍त्री ने कहा, वह अब इससे आगे निकल चुके हैं. कोच पद के लिए साक्षात्‍कार पारदर्शी तरीके से हुआ की नहीं, इस सवाल पर शास्‍त्री ने कहा, मेरा काम इंटरव्यू देना था, मैंने दिया. अब अंदर खाने में क्‍या हुआ इससे उन्‍हें कोई लेना-देना नहीं है. ज्ञात हो ऐसी खबर है कि कोच पद के लिए जब शास्‍त्री इंटरव्यू दे रहे थे तो उस समय सौरव गांगुली मौजूद नहीं थे. ऐसी खबर है कि गांगुली कोलकाता क्रिकेट संघ के किसी बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कुछ समय के लिए इंटरव्यू पैनल में मौजूद नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version