नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने पूर्व कप्तानों रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच राष्ट्रीय कोच की नियुक्ति के संदर्भ में चल रही शाब्दिक जंग को लेकर आज एक दूसरे भिन्न विचार व्यक्त किये.
Advertisement
गांगुली और शास्त्री के झगड़े में कूदे बेदी-मांजरेकर
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने पूर्व कप्तानों रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच राष्ट्रीय कोच की नियुक्ति के संदर्भ में चल रही शाब्दिक जंग को लेकर आज एक दूसरे भिन्न विचार व्यक्त किये. मांजेरकर ने आज ट्वीट किया, ‘‘ मुझे लगता है कि सौरव […]
मांजेरकर ने आज ट्वीट किया, ‘‘ मुझे लगता है कि सौरव से अधिक रवि पद के लिये नहीं चुने जाने से खफा है. यह उनके लिये नया अनुभव है. बीसीसीआई ने कोच के रुप में बेहतर व्यक्ति को चुना. ” हालांकि बेदी ने शास्त्री का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोच पद के लिये नहीं चुने जाने के अलावा रवि शास्त्री का चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जताना सही है जहां एक चयनकर्ता अनुपस्थित हो गया. वह बोर्ड से उपर तो नहीं है. ”
भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने भी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना की. गंभीर की टिप्पणी मांजरेकर के विचार से मिलती जुलती है. उन्होंने कहा, ‘‘रवि शास्त्री की टिप्पणी केवल उनकी हताशा दिखाती है. कुंबले सर्वश्रेष्ठ पसंद है. वह कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement