इंग्लैंड ने अफ्रीका और इंडीज के साथ मैचों का कार्यक्रम घोषित किया

लंदन : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में होने वाले घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. इंग्लैंड के लिये यह सत्र व्यस्त रहेगा क्योंकि तब उसे जून में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी का भी आयोजन करना है. इसके अलावा इंग्लैंड के 26 जून से तीन जुलाई के बीच महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 9:12 PM

लंदन : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में होने वाले घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. इंग्लैंड के लिये यह सत्र व्यस्त रहेगा क्योंकि तब उसे जून में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी का भी आयोजन करना है. इसके अलावा इंग्लैंड के 26 जून से तीन जुलाई के बीच महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है.

इंग्लैंड 2017 घरेलू सत्र की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ ब्रिस्टल और लार्ड्स में पांच और सात मई को दो वनडे मैच से करेगा. इसके बाद मई के आखिर में वे तीन वनडे के लिये दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा जो चैंपियन्स ट्राफी के लिये अभ्यास मैचों जैसा काम करेंगे. चैंपियन्स ट्राफी एक से 18 जून तक चलेगी. इसके समापन के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेंगे.

इंग्लैंड को इसके बाद दस सप्ताह के अंदर सात टेस्ट मैच खेलने हैं जिनकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होगी. इस श्रृंखला का पहला टेस्ट लार्ड्स में छह जुलाई से शुरू होगा. इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसका पहला मैच 17 अगस्त से खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version