अमला, ब्रावो ने टी-20 में पांचवें विकेट के लिए बनायी रिकॉर्ड साझेदारी
पोर्ट ऑफ स्पेन : दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में पांचवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर ट्वेंटी-20 क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस जोड़ी ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 92 गेंद में यह मैच विजयी भागीदारी निभायी. अमला […]
पोर्ट ऑफ स्पेन : दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में पांचवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर ट्वेंटी-20 क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस जोड़ी ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 92 गेंद में यह मैच विजयी भागीदारी निभायी.
अमला ने 54 गेंद में 81 रन की पारी खेली. उन्होंने महज 42 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा. ब्रावो ने नाबाद 66 रन बनाये. दोनों खिलाड़ियों ने चार छक्के जड़े. त्रिनिदाद ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाये थे और फिर बारबाडोस को आठ विकेट पर 159 रन के स्कोर पर रोक कर 11 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले टी-20 क्रिकेट में पांचवें विकेट की भागीदारी का रिकॉर्ड योगेश टकावाले और साईराज बहुतुले के बीच था, जिन्होंने 2007 में इंडियन प्रीमियर लीग में 149 रन बनाये थे.