बेंगलुरु : बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि विशेषज्ञ बल्लेबाज रिवर्स स्विंग से निपटने की तैयारी कर रहे हैं जिसका सामना वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी टेस्ट श्रृंखला के दौरान कैरेबिया के धीमे विकटों पर करना पड़ सकता है.
Advertisement
रिवर्स स्विंग से निपटने की तैयारी कर रहा हूं : धवन
बेंगलुरु : बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि विशेषज्ञ बल्लेबाज रिवर्स स्विंग से निपटने की तैयारी कर रहे हैं जिसका सामना वेस्टइंडीज के खिलाफ आगमी टेस्ट श्रृंखला के दौरान कैरेबिया के धीमे विकटों पर करना पड़ सकता है. यह पूछने पर कि क्या वे धीमे विकेटों पर रिवर्स स्विंग से […]
यह पूछने पर कि क्या वे धीमे विकेटों पर रिवर्स स्विंग से निपटने में सक्षम हैं, धवन ने कहा, ‘‘हमें वहां धीमे विकेट मिलेंगे. हम इसी तरह से तैयारी कर रहे हैं. हम रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो रहे हैं और स्पिन का भी सामना कर रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज के रुप में मुझे नयी गेंद का सामना करना होगा और मैं सभी विभागों में तैयार होने की कोशिश कर रहा हूं.” मुरली विजय ने पिछले दो साल में निरंतर प्रदर्शन किया है लेकिन धवन के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज को भरोसा है कि वह और विजय टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिला पाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मुरली विजय अच्छी शुरुआत दिलाने और दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. हम अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement