23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ड्रम बजाते नजर आये धौनी, कोहली और टीम इंडिया के सदस्य, देखें वीडियो

बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में टीम इंडिया आगामी क्रिकेट सीरीज को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. इसी क्रम में टीम के सदस्य बेंगलुरू में मिले और बातचीत की. मीटिंग के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों फॉरमेट के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली काफी […]

बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में टीम इंडिया आगामी क्रिकेट सीरीज को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. इसी क्रम में टीम के सदस्य बेंगलुरू में मिले और बातचीत की. मीटिंग के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों फॉरमेट के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिले और एक दूसरे को गले लगाकर अभिनंदन किया.

मीटिंग के बाद टीम के सदस्यों ने योगा सेशन में भी भाग लिया और उसके बाद उन्होंने ड्रम बजाकर खुद का मनोरंजन भी किया.

जब से अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं वे टीम के सदस्यों में नयी ऊर्जा लाने के प्रयासों के तहत बदलाव लेकर आये हैं. अभिनेत्री-संगीतकार वसुंधरा दास के ग्रुप ‘ड्रमजैम’ के साथ टीम का एकजुटता सत्र में हिस्सा लेना भी इसी का अंग है. इस सत्र में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली सहित टीम के सभी सदस्य मौजूद थे.

सब ने इस ‘ड्रमजैम’ सत्र का लुत्फ उठाया.बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के सदस्यों की वसुंधरा के साथ म्यूजिक सत्र का लुत्फ उठाने की तस्वीर जारी की. वसुंधरा हे राम और मानसून वेडिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भारतीय टीम के इस सत्र को ‘ड्रम सर्कल’ नाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें