22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे पास ऐसा व्‍यक्ति है तो बताएगा विदेशों में कैसे जीता जाता है मैच : कोहली

बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के 17 टेस्ट मैचों के अपने अब तक के सबसे व्यस्त टेस्ट सत्र के लिए तैयार होने के बीच कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आगामी दिन इसके बाद का संकेत होंगे कि वे टेस्ट इकाई के रुप में कैसा प्रदर्शन करते हैं. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना […]

बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के 17 टेस्ट मैचों के अपने अब तक के सबसे व्यस्त टेस्ट सत्र के लिए तैयार होने के बीच कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आगामी दिन इसके बाद का संकेत होंगे कि वे टेस्ट इकाई के रुप में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन स्थिति और मौका है कि टेस्ट टीम के रुप में अपना हम खुद को चुनौती पेश करें और आकलन करें. ये महीने तय करेंगे कि आगामी वर्षों में हम टेस्ट टीम के रुप में कैसे खेलेंगे.’ टीम के मुख्य कोच के रुप में अनिल कुंबले की नियुक्ति की सराहना करते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि अब उनके पास ऐसा व्यक्ति है जो उन्हें बता सकता है कि विदेशों में टेस्ट मैच कैसे जीते जाते हैं.
कुंबले की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘इससे हमें काफी फायदा मिलेगा कि अनिल भाई हमारे कोच हैं. उनकी मौजूदगी से गेंदबाजों को अधिक समर्थन मिलेगा. विशेषकर इसलिए कि वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के लिए इतने सारे मैच खेले हैं और पता है कि भारत और विदेश में जीत के लिए किस चीज की जरुरत होती है.’ कप्तान ने साथ ही बताया कि कुंबले कैसे टीम एकजुटता सत्र में उर्जा फूंकने वाला बदलाव लाए हैं.
कोहली ने कहा, ‘‘कल उन्होंने टीम गतिविधि (क्रिकेटरों ने वसुंधरा दास के ग्रुप के साथ ड्रम सर्कल) का आयोजन किया और इसमें मजा आया. यह हमारे लिए सरप्राइज था. अधिकांश समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तता के कारण हम टीम एकजुटता सत्र के बारे में भूल जाते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘इन सत्रों से भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलती है जो मैदान पर नजर आता है. यहां तक कि बैठक के लिए आए धौनी भाई हमारे साथ जुड़े और सत्र का लुत्फ उठाया.” विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की बल्लेबाजी सवालों में घेरे में है और केएल राहुल टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं लेकिन कोहली ने स्पष्ट किया कि बंगाल का खिलाड़ी विकेटकीपर के रुप में पहली पसंद है.
कोहली ने कहा, ‘‘केएल राहुल जब भी खेला है सलामी बल्लेबाज के रुप में खेला है लेकिन जहां तक विकेटकीपिंग का सवाल है तो रिद्धिमान हमारी पहली पसंद है. उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है और हम उसका समर्थन कर रहे हैं. टेस्ट मैचों में जब मुश्किल मौकों का सवाल आता है तो आपको विशेषज्ञ विकेटकीपर की जरुरत होती है जो कैच को अच्छी तरह पकड़ सके. कामचलाउ विकेटकीपर के लिए ऐसे समय दिक्कत हो सकती है. अगर साहा चोटिल हुआ तो हम राहुल के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में हमें अपने मध्यक्रम को भी मजबूत करना होगा.”
भारत के खिलाफ 4-0 का क्लीनस्वीप भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जगह दिला देगा और कोहली से पूछा गया कि क्या यह उनके और टीम के लक्ष्य में शामिल है. कोहली ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य टेस्ट में नंबर एक बनना नहीं है. मुझे नहीं लगता कि कोई टीम रैंकिंग के लिए खेलती है.
मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना है. अगर आप रैंकिंग में नंबर एक हैं और लंबे समय तक नहीं खेलते तो आप दूसरे नंबर पर खिसक सकते हैं और इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता. हम सिर्फ अपने क्रिकेट को नियंत्रित कर सकते हैं.” कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने श्रृंखला के लिए कडी तैयारी की है जिसमें रिवर्स स्विंग से निपटना और स्वीप शाट खेलना भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें