HappyBirthdayCaptainCool : 35 के हुए धौनी, बेटी जीवा संग मनायेंगे जन्मदिन
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिलहाल वे छुट्टी पर हैं और अपना पूरा समय अपनी बेटी जीवा और अपने परिवार को दे रहे हैं. चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गयी है और वहां टीम को सिर्फ टेस्ट मैच ही […]
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिलहाल वे छुट्टी पर हैं और अपना पूरा समय अपनी बेटी जीवा और अपने परिवार को दे रहे हैं. चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गयी है और वहां टीम को सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलना है इसलिए धौनी के पास यह सुअवसर है कि वे अपना जन्मदिन अपनी बेटी और परिवार के साथ मनायें
Fans celebrate MS Dhoni's birthday in Ranchi (Jharkhand), Hockey player Asunta Lakra also part of the celebrations. pic.twitter.com/2C8SVxSxRr
— ANI (@ANI) July 7, 2016
गत जिंब्बावे दौरे के वक्त धौनी ने यह कहा थी था कि उन्हें जो लंबा समय मिल रहा है उस दौरान वे जीवा को समय देंगे क्योंकि वह उन्हें पिता के तौर पर ठीक से पहचानती नहीं है. वेस्टइंडीज दौरे पर गयी टीम इंडिया के लिए महेंद्र सिंह धौनी ने एक शानदार दिल को छू लेने वाली स्पीच भी दी थी
Ranchi (Jharkhand): Fans gather outside MS Dhoni's residence to wish him on his birthday. pic.twitter.com/GoxIejEwZh
— ANI (@ANI) July 7, 2016
महेंद्र सिंह धौनी की अदा है निराली
महेंद्र सिंह धौनी एक छोटे शहर के साधारण परिवार के युवक थे, इसलिए लोगों को यह भ्रम था कि सफलता को शायद वे पचा ना पायें और उनके खेल में पैनापन ज्यादा दिनों तक कायम ना रहे. लेकिन धौनी ने लोगों के भ्रम को दूर किया और शानदार खेल दिखाया और भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हुए. धौनी जब भी अपने गृहनगर रांची में होते हैं वे अपनी बाइक पर निकल जाते हैं. पुराने दोस्तों के घर जाते हैं उनसे मिलते और पुरानी यादें ताजा करते हैं. धौनी का व्यवहार बिलकुल एक आम युवक की तरह है वे कभी सेलिब्रेटी की तरह नखरे नहीं दिखाते हैं.