12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, खेलेगी चार टेस्ट मैच

सेंट कीट्स : विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आज सेंट कीट्स पहुंची. श्रृंखला का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में खेला जाएगा. टीम के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम का फोटोग्राफ पोस्ट करके लिखा […]

सेंट कीट्स : विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आज सेंट कीट्स पहुंची. श्रृंखला का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में खेला जाएगा. टीम के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम का फोटोग्राफ पोस्ट करके लिखा है, ‘‘सेंट कीट्स पहुंच गये हैं. लंबी उड़ान दौरा शुरू. ” वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( डब्ल्यूआईसीबी ) ने भी भारतीय टीम के सेंट कीट्स पहुंचने के फोटो साझा करे हैं.

डब्ल्यूआईसीबी ने ट्वीट किया है, ‘‘विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम एंटीगा, जमैका, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद में होने वाले चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिए सेंट कीट्स पहुंची. ” भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा. यह कुंबले का टीम का मुख्य कोच के रूप में पहला मैच होगा जबकि कोहली का टेस्ट कप्तान के रुप में पहला कैरेबियाई दौरा है.

टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ नौ और दस जुलाई तथा 14 से 16 जुलाई के बीच दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में 21 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से तीन अगस्त के बीच किंगस्टन, तीसरा टेस्ट नौ से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें