16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 के हुए धौनी, प्रशंसकों और साथियों ने दी शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनीआज 35 साल के हो गये तथा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से लेकर उनके पूर्व और वर्तमान साथियों और प्रशंसकों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी. पूर्व साथियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएसल लक्ष्मण के अलावा बालीवुड के दिग्गज अभिनेता […]

नयी दिल्ली : भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनीआज 35 साल के हो गये तथा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से लेकर उनके पूर्व और वर्तमान साथियों और प्रशंसकों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी. पूर्व साथियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएसल लक्ष्मण के अलावा बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस स्टार क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी. आपको एक शानदार दिन और ढेर सारी सफलता के लिये शुभकामनाएं. ‘ लंदन में घुटने के आपरेशन के बाद आराम कर रहे तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं धोनी. आने वाला वर्ष आपके के लिये बेहतरीन और खुशियों से भरा हो.
‘ सहवाग ने रांची के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी और धौनी के खास हैलीकाप्टर शाट के संदर्भ में सात जुलाई को राष्ट्रीय हैलीकाप्टर दिवस घोषित करने के लिये कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं धौनी. आप अनहोनी को होनी करते रहो. ‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, ‘‘सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक तथा बेजोड बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ‘ सीनियर बच्चन ने लिखा है, ‘‘हैप्पी बर्थडे एमएस. ‘
भारत और भारत ए टीम के कई खिलाडियों ने धौनीको शुभकामनाएं दी हैं. धौनीके साथी सुरेश रैना ने अपने कप्तान का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह बांसुरी बजा रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है, ‘‘आने वाले हर वर्ष के साथ आपकी चमक और तेज होती रहे. शुभकामनाएं. ‘
धौनीअकेले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए आईसीसी के तीन बडे टूर्नामेंट जीते . उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता और फिर 2011 में वनडे विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की. उनके कप्तान रहते हुए भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनी. यही नहीं 2013 में उनके नेतृत्व में भारत ने चैंपियन्स ट्राफी भी जीती. धौनीने अब तक 278 वनडे में 8918 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 89.27 है. वनडे में वह अब तक नौ शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं. धौनीटेस्ट मैचों से संन्यास ले चुके हैं. धौनीने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाये जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 256 कैच और 38 स्टंप दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें