सहवाग की अनोखी मांग, धौनी के जन्‍मदिन को राष्ट्रीय ”हैलीकाप्टर” दिवस घोषित की जाए

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज 35 साल के हो गये. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से लेकर उनके पूर्व और वर्तमान साथियों और प्रशंसकों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी. पूर्व साथियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएसल लक्ष्मण के अलावा बॉलीवुड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:38 PM

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज 35 साल के हो गये. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से लेकर उनके पूर्व और वर्तमान साथियों और प्रशंसकों ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी. पूर्व साथियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएसल लक्ष्मण के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस स्टार क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

लेकिन सहवाग ने रांची के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी और धौनी के खास हैलीकाप्टर शाट के संदर्भ में सात जुलाई को राष्ट्रीय हैलीकाप्टर दिवस घोषित करने के लिये कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं धौनी. आप अनहोनी को होनी करते रहो. ‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, ‘‘सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक तथा बेजोड बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ‘ सीनियर बच्चन ने लिखा है, ‘‘हैप्पी बर्थडे एमएस. ‘

बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं महेंद्र सिंह धोनी. आपको एक शानदार दिन और ढेर सारी सफलता के लिये शुभकामनाएं. ‘ लंदन में घुटने के आपरेशन के बाद आराम कर रहे तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन की शुभकामनाएं धौनी. आने वाला वर्ष आपके के लिये बेहतरीन और खुशियों से भरा हो.

Next Article

Exit mobile version