भारत का वेस्टइंडीज दौरा, कल से शुरू होगा अभ्यास मैच
बासेटेरे : वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले भारत के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फार्म पर लगी होंगी. दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे […]
बासेटेरे : वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच से पहले भारत के नये मुख्य कोच अनिल कुंबले की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फार्म पर लगी होंगी. दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. कुंबले के लिए भी 49 दिवसीय यह दौरा नयी पारी की शुरुआत होगा.
वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में छह मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी कप्तान लियोन जानसन, जर्मेइन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, शेन डारिच, शाइ होप और जोमेल वारिकन है लिहाजा भारत को अच्छी चुनौती मिलने की उम्मीद है. पहले अभ्यास मैच में पता चलेगा कि शमी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी का बोझ उठाने के लिए तैयार हैं या नहीं. कप्तान विराट कोहली ने शमी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह टेस्ट मैच में आदर्श लैंग्थ से गेंदबाजी करते हैं.
टीमें :
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश : लियोन जानसन ( कप्तान ), जर्मेइन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, जासन डावेस, शेन डारिच, शाइ होप, डोमियन जैकब्स, कियोन जोसेफ, मारकिनो माइंडले, विशाल सिंह, जोमेन वारिकन.