कोलकाता : भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 44 बरस के हो गए और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चहेते ‘दादा’ को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली. महेंद्र सिंह धौनी द्वारा वनडे क्रिकेट में रिकार्ड तोडे जाने से पहले भारत के सफलतम कप्तान रहे गांगुली के जन्मदिन पर ट्विटर पर हैशटैग ‘हैप्पी बर्थडे दादा’ चलता रहा.
Advertisement
बर्थडे पर सहवाग ने ”दादा” से कहा, आप भारत का परचम यूं ही लहराते रहे जैसे आपने लार्ड्स पर कमीज लहराई थी
कोलकाता : भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 44 बरस के हो गए और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चहेते ‘दादा’ को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली. महेंद्र सिंह धौनी द्वारा वनडे क्रिकेट में रिकार्ड तोडे जाने से पहले भारत के सफलतम कप्तान रहे गांगुली के जन्मदिन पर ट्विटर […]
भारत के मुख्य कोच, पूर्व कप्तान और साथी खिलाडी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा ,‘‘ हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली. ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे.’ पूर्व टेस्ट कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ हैप्पी बर्थडे दादा. आप भारत का परचम यूं ही लहराते रहे जैसे आपने लार्ड्स पर कमीज लहराई थी.’ वहीं युवराज सिंह ने लिखा ,‘‘ क्रिकेट के सबसे बडे दादा. सौरव गांगुली ही वह इंसान हैं जिसने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का आगाज करने के लिये कहा और आगे की कहानी सभी को पता है.’ बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा ,‘‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई. हैप्पी बर्थडे दादा . ‘
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा ,‘‘ आपको जीवन में तमाम सफलता और प्रसन्नता मिले.’ भारतीय क्रिकेट का हुलिया बदलने वाले गांगुली ने टीम को विदेश में जीतने का शउर सिखाया. वह 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह कप्तान बने.’
गांगुली ने 1996 में लार्ड्स पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकार्ड है. गांगुली ने 113 टेस्ट में 7213 और 311 वनडे में 11363 रन बनाये. उनकी कप्तानी में भारत चैम्पियंस ट्राफी 2001 : श्रीलंका : और 2003 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका ) के फाइनल में पहुंचा. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट श्रृंखला जीती जिसके बाद उन्होंने लार्ड्स की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी.
वह 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए और फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. गांगुली के प्रशंसकों ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता ‘ का जन्मदिन बेहाला स्थित उनके निवास पर केक काटकर मनाया. गांगुली की तस्वीर वाला दस किलो का केक उनके फैन क्लब ने तैयार कराया था जिसमें उन्हें ईडन गार्डन की आउटफील्ड पर फोन पर बात करते दिखाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement