खेल डेस्क
Advertisement
सौरभ और डोना की प्रेम कहानी : आसान नहीं थी राह
खेल डेस्क क्रिकेट जगत की प्रेम कहानी अकसर मीडिया की सुर्खियां बनती है. कभी विराट कोहली व अनुष्का की लव स्टोरी हो तो कभी हरभजन -गीता बसरा की कहानी. कुछ लोगों की प्रेम कहानी बेहद आसान होती है लेकिन सौरभ गांगुली-डोना की स्टोरी फिल्म "देवदास " से मिलती जुलती है. सौरभ -डोना गांगुली एक दूसरे […]
क्रिकेट जगत की प्रेम कहानी अकसर मीडिया की सुर्खियां बनती है. कभी विराट कोहली व अनुष्का की लव स्टोरी हो तो कभी हरभजन -गीता बसरा की कहानी. कुछ लोगों की प्रेम कहानी बेहद आसान होती है लेकिन सौरभ गांगुली-डोना की स्टोरी फिल्म "देवदास " से मिलती जुलती है.
सौरभ -डोना गांगुली एक दूसरे के पड़ोसी थे. बचपन में दोनों के बीच दोस्ती थी.बचपन की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी दोनों को पता ही नहीं चला.सौरभ जहां कोलकाता के सेंट जेवियर में पढ़ाई करते थे वहीं डोना लोरेटो कॉन्वेंट में,दोनों का घर कोलकाता का बेहला इलाके में था. सौरभ और डोना के मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, लेकिन यह बात परिवार वाले को बता नहीं पाये थे. गांगुली व डोना के परिवार के बीच अच्छे रिश्ते थे. उन्हें इस बात का डर था कि कहीं सच्चाई पता चल गया तो दोनों परिवार के बीचे रिश्ते खराब न हो जाये, लेकिन प्यार किन बंधनों को मानता है. .
सौरव गांगुली का परिवार इस बात को लेकर राजी नहीं थे कि उनके परिवार में कोई गैर ब्राह्मण बहू आये. उधर गांगुली क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे सिक्का जमा रहे थे. क्रिकेट में मिली अपार कामयाबी के बाद सौरभ गांगुली ने डोना से शादी करने का फैसला लिया. परिवार वालों के रजामंदी के बगैर 12 अगस्त 1996 में सौरव और डोना कानूनी तौर पर एक-दूसरे के हो गए.परिवार वालों को भी इसकी भनक लग गयी. उस वक्त बतौर क्रिकेटर सौरभ इतने कामयाब हो चुके थे कि परिवार का विरोध कम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement