1.25 करोड़ में सीसीएल होस्ट करेंगे कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को होस्ट करने के लिए 1.25 करोड़ चार्ज किए हैं. खबरों के मुताबिक एक सूत्र का कहा है, ‘कपिल बहुत ही पॉपुलर स्टार हो गए हैं और आज के समय के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कॉमेडियन बन गए हैं.’ मुंबई में 25 जनवरी को सीसीएल शुरू होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:27 AM

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को होस्ट करने के लिए 1.25 करोड़ चार्ज किए हैं. खबरों के मुताबिक एक सूत्र का कहा है, ‘कपिल बहुत ही पॉपुलर स्टार हो गए हैं और आज के समय के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कॉमेडियन बन गए हैं.’

मुंबई में 25 जनवरी को सीसीएल शुरू होगा और इसकी ओपनिंग सेरेमनी पर योयो हनी सिंह भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.इन मैचों में रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, अरमान कोहली, समीर कोच्चर, अली जफर और जायद खान खेलते नजर आएंगे. अब देखना ये है कि कपिल एक्स्ट्रा इनिंग्स की होस्टिंग में अपनी कॉमेडी के कैसे ‘शॉट्स’ जड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version