वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के एक विकेट पर 67 रन
बासेटेर : वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन आज यहां भारत के खिलाफ लंच तक एक विकेट पर 67 रन बनाए. वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सात रन के स्कोर पर ही लियोन जानसन (02) का विकेट गंवा दिया था जिसके बाद सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (नाबाद 35) और […]
बासेटेर : वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन आज यहां भारत के खिलाफ लंच तक एक विकेट पर 67 रन बनाए. वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने सात रन के स्कोर पर ही लियोन जानसन (02) का विकेट गंवा दिया था जिसके बाद सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (नाबाद 35) और शाई होप (नाबाद 27) ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला.
चंद्रिका ने 73 गेंद की अपनी पारी में अब तक छह चौके लगाए हैं जबकि होप ने चार चौके जडे हैं. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी कल के स्कोर छह विकेट पर 258 रन पर घोषित की. बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम अब भी भारत से 190 रन से पिछड़ रही है.
भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावी शुरुआत की जिसके सामने शुरुआत में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने धीमा खेल दिखाया. भुवनेश्वर कुमार ने सातवें ओवर में जानसन को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई. आसमान के छाए बादलों के बीच भुवनेश्वर के अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली.