Loading election data...

हमारी अनुभवहीन टीम के लिये भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला कडी चुनौती : होल्डर

बासेटेरे : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि 21 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में उनकी युवा और अनुभवहीन टीम के लिये दुनिया की दूसरे नंबर की टीम की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का सामना करना कठिन चुनौती होगी. होल्डर ने कहा ,‘‘ यह कठिन श्रृंखला होगी. भारत दुनिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:00 PM

बासेटेरे : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि 21 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में उनकी युवा और अनुभवहीन टीम के लिये दुनिया की दूसरे नंबर की टीम की बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का सामना करना कठिन चुनौती होगी.

होल्डर ने कहा ,‘‘ यह कठिन श्रृंखला होगी. भारत दुनिया की दूसरे नंबर की टेस्ट टीम है. उसके पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी है. हमारी युवा टेस्ट टीम के लिये यह कठिन चुनौती होगी.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टेस्ट टीम अनुभवहीन है और उसे एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने में समय लगेगा. हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और टेस्ट टीम तैयार करने में वक्त लगेगा.”

होल्डर ने बारबाडोस टुडे से कहा ,‘‘ सबसे बड़ी बात दिन भर में 90 ओवर खेलकर बड़ा स्कोर बनाना होगा. मैं ड्रेसिंग रुम में इसी पर जोर देता हूं कि हम चाहे पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, हमें शुरुआत अच्छी करनी होगी.” टीम से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे रन बनाने होंगे. मैने पिछले साल शतक बनाया था लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल पाया हूं. मैं इस श्रृंखला में कम से कम एक शतक बनाना चाहूंगा.”

Next Article

Exit mobile version