मॉडल कंदील बलोच का खुलासा, क्रिकेटर उमर अकमल ने कहा था अफरीदी को छोड़ो मेरे लिए….

नयी दिल्‍ली : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्‍तानी मॉडल कंदील बलोच ने एक और बयान देकर पाक क्रिकेट में हंगामा मचा दिया है. इस बार उन्‍होंने पाक टीम के एक क्रिकेटर को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसारकंदीलने कहा, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:33 PM

नयी दिल्‍ली : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्‍तानी मॉडल कंदील बलोच ने एक और बयान देकर पाक क्रिकेट में हंगामा मचा दिया है. इस बार उन्‍होंने पाक टीम के एक क्रिकेटर को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसारकंदीलने कहा, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी ने उन्‍हें टी-20 विश्वकप के दौरान कहा था कि वो शाहिद अफरीदी को छोड़े और उनके लिए कपड़े उतारे.

दरअसल एक साक्षात्‍कार के दौरान कंदीलने कहा, टी-20 विश्वकप के दौरान उनके स्ट्रिप डांस वाले बयान के बाद एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने उन्‍हें फोन किया और कहा था कि आप मेरे लिए कपड़े उतारें. उन्‍होंने उस क्रिकेटर का नाम उमर अकमल बताया. अकमल टीम के विकेट कीपर हैं. उन्‍होंने इसके लिएकंदीलसे बार-बार मिनत भी की, लेकिन उन्‍होंने उनके आग्रह को ठुकरा दिया और कहा, मैं एक बार अफरीदी के लिए यह बयान दिया तो अब मैं उसपर कायम हूं.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कंदीलने अफरीदी को लेकर एक और बयान दिया है. उन्‍होंने कहा, टी-20 विश्वकप के दौरान वो अफरीदी से नहीं मिलीं, लेकिन अफरीदी उनसे मिलने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे. साक्षात्‍कार मेंकंदीलने कहा, मैं उनसे इसलिए नहीं मिली क्‍योंकि मुझे लगा उनसा मिलना सही नहीं होगा.
* टी-20 विश्वकप के दौरानकंदीलने अफरीदी को लेकर यह बयान दिया था
टी-20 विश्वकप के दौरानकंदीलने पाकिस्‍तान टीम और कप्‍तान अफरीदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था.कंदीलने कहा था कि अगर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए और कप्‍तान शाहिद अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी. लेकिन भारत के हा‍थों पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की करारी हार हुई. इससेकंदीलबौखला गयीं और अफरीदी का पागल तक कहा डाली थी.कंदीलने कहा था, जब तक यह पागल टीम का कप्‍तान रहता है कुछ नहीं हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version