पाकिस्तानी गेंदबाज रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को छींटाकशी के प्रति चेताया

लंदन : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को चेताते हुए कहा है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में विरोधी टीम का जो भी खिलाड़ी ‘छींटाकशी’ या ‘अपशब्दों’ का इस्तेमाल करेगा उसे वापस उम्मीद से अधिक मिलेगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में कल से लार्ड्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 12:51 PM

लंदन : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को चेताते हुए कहा है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में विरोधी टीम का जो भी खिलाड़ी ‘छींटाकशी’ या ‘अपशब्दों’ का इस्तेमाल करेगा उसे वापस उम्मीद से अधिक मिलेगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में कल से लार्ड्स में आमने सामने होंगे.

वर्ष 2010 में स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद यह पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा है.पिछले दौर में लार्ड्स टेस्ट के दौरान स्पाट फिक्सिंग के खुलासे के बाद जब दोनों टीमें वनडे मुकाबले के लिए इस मैदान पर लौटी थी तो रियाज और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट को नेट पर बहस के बाद अलग करना पडा था.
उस घटना को याद करते हुए रियाज ने कहा, ‘‘वह काफी रुखापन दिखा दिखा रहा था और अगर रुखापन दिखाने की बात है तो आप पाकिस्तानियों को पीछे नहीं छोड़ सकते. हम ऐसे मामलों में सबसे अधिक रुखापन दिखाने वाले हैं. अहम अच्छे हैं लेकिन अगर कोई रुखापन दिखाएगा तो हम छोडेगे नहीं.”

Next Article

Exit mobile version