मैंने तीसरी शादी नहीं की, करूंगा तो जश्न मनाऊंगा : इमरान खान
नयी दिल्ली : क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी की खबर को निराधार बताया. उन्होंने इसका खंडन सोशल मीडिया में किया. अपने ट्विटर अकांउट में उन्होंने लिखा, मैंने शादी नहीं की, मैं जब करूंगा, तो सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मनाऊंगा. हालांकि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान तहरीक […]
नयी दिल्ली : क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी की खबर को निराधार बताया. उन्होंने इसका खंडन सोशल मीडिया में किया. अपने ट्विटर अकांउट में उन्होंने लिखा, मैंने शादी नहीं की, मैं जब करूंगा, तो सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मनाऊंगा. हालांकि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष 63 वर्षीय इमरान ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह तीसरी बार शादी करने पर विचार कर सकते हैं.
* मीडिया में चली तीसरी शादी की खबर
12 जुलाई को मीडिया में खबर आयी कि इमरान खान ने लंदन में एक सादे समारोह में तीसरी बार निकाह कर लिया है. दुनिया टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने ‘शादियों की हैट्रिक पूरी कर ली है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने जिस महिला से निकाह किया है वह मेनका परिवार से संबंध रखती हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में सादे समारोह में शादी की.
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मेनका पंजाब प्रांत का प्रभावशाली परिवार है. अन्य टीवी चैनलों की रिपोर्टों में कहा गया कि इमरान को अपनी पत्नी के साथ लंदन में देखा गया जहां वह अपने दो बेटों के साथ छुट्टियों पर गये थे. जियो ने तीसरी पत्नी का नाम मरियम बताया था.
हालांकि जिस दिन ये खबर आयी थी उसी दिन इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया और कहा कि वह जल्द ही राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिये वापसी करेंगे.
इमरान ने 1995 में ब्रिटेन की जेमिमा गोल्डस्मिथ (बाद में जेमिमा खान) से शादी की थी लेकिन 2004 में वे अलग हो गये थे. इसके बाद उन्होंने बीबीसी की संवाददाता रेहम खान से निकाह किया लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी और तलाक हो गया.