आखिरी अभ्यास मैच में तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया

बासेटेरे : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच के जरिये भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी. तीन दिवसीय मैच के जरिये भारत अंतिम एकादश तय करेगा लिहाजा गेंदबाज और बल्लेबाज अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:58 PM

बासेटेरे : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच के जरिये भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी. तीन दिवसीय मैच के जरिये भारत अंतिम एकादश तय करेगा लिहाजा गेंदबाज और बल्लेबाज अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट की टीम में जगह बना सकें. दो दिवसीय पिछले अभ्यास मैच में भारतीय टीम प्रभावित नहीं कर सकी थी. भारत के तेज गेंदबाज नाकाम रहे थे और कोच अनिल कुंबले की टीम के पास यह आखिरी मौका है.

चोट से उबरकर टीम में लौटे मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत अच्छी की लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके. उन्होंने आफ स्टम्प से काफी बाहर गेंदें फेंकी जिस पर उन्हें मेहनत करनी होगी. ईशांत शर्मा और उमेश यादव को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. देखना यह है कि मुंबई के तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर को मौका मिलता है या नहीं.

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने प्रभावी प्रदर्शन करके मेजबान बल्लेबाजों को परेशान किया. वह राजेंद्र चंद्रिका और जर्मेन ब्लैकवुड को लगातार दो गेंदों पर आउट करने के बाद हैट्रिक पर भी थे. मिश्रा ने चार विकेट लिये और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे. स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे चूंकि कैरेबियाई पिचें अब धीमे गेंदबाजों की मददगार हो गई है.

बल्लेबाजी में भारत का शीर्षक्रम मजबूत लग रहा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने अर्धशतक जमाये थे. दोनों एक बार फिर उस लय को कायम रखना चाहेंगे. चेतेश्वर पुजारा ने रिटायर होने से पहले 102 गेंद में 24 रन बनाये जबकि रोहित शर्मा ने 109 गेंद में 54 रन बनाये थे. कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे सस्ते में आउट हो गए जिन्हें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

टीमें :

भारत :

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, लोेकेश राहुल, रिधिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी.

वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश :

लियोन जानसन (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, जासन डावेस, शेन डारिच, शाइ होप, डामियन जैकब्स, कियोन जोसेफ, मारकिनो माइंडले, विशाल सिंह, जोमेल वारिकन

* मैच का समय : शाम साढे सात बजे से.

Next Article

Exit mobile version