Loading election data...

लॉर्ड्स पर मिसबाह ने रचा इतिहास, 42 की उम्र में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बने

लंदन : पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्‍ट प्रगती पर है. इधर खेल के दूसरे दिन पाकिस्‍तान की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 339 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पाकिस्‍तान की इस पारी में सबसे अधकि रन कप्‍तान मिसबाह उल हक ने बनाये. मिसबाह ने कप्‍तानी पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:33 PM

लंदन : पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्‍ट प्रगती पर है. इधर खेल के दूसरे दिन पाकिस्‍तान की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 339 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पाकिस्‍तान की इस पारी में सबसे अधकि रन कप्‍तान मिसबाह उल हक ने बनाये.

मिसबाह ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए 305 गेंद पर 18 चौकों की मदद से शानदार 114 रन बनाये. मिसबाह की इस पारी में कई खास बातें हैं. उन्‍होंने अपनी शतकीय पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं और क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्‍थर गाड़ दिया है. उनसे पहले आज तक इस तरह का कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था.

मिसबाह ने 42 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. उन्‍होंने साबित कर दिया है कि प्रतिभा के आगे उम्र कभी बाधा नहीं बन सकती है. 42 साल और 47 दिन की उम्र में शतक जमाने वाले मिसबाह दुनिया के पहले कप्‍तान बन गये हैं. इससे पहले सबसे अधिक उम्र में बतौर शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के बॉब सिम्‍पसन थे. उन्‍होंने 41 साल और 359 दिन की उम्र में शानदार शतक जमाया था और रिकॉर्ड बनाया था.

इसके अलावा मिसबाह का यह 40 की उम्र के बाद पांचवां शतक है. यह भी एक रिकॉर्ड ही है क्‍योंकि आज तक 40 के पार कोई भी खिला‍ड़ी ने तीन से ज्‍यादा शतक नहीं जमाया है. बतौर कप्‍तान मिसबाह का यह आठवां शतक है और इसके साथ ही पाकिस्‍तान की ओर से कप्‍तान के रूप में सबसे अधिक शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. मिसबाह ने इंजमाम उल हक के 7 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version