बेंगलुरु : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि तुर्की में ट्राबजोन में विश्व स्कूल खेलों में भाग लेने वाले सभी 149 भारतीय एथलीट सुरक्षित हैं. तुर्की में बीती रात सेना के कुछ तत्वों की तख्तापलट की कोशिश के चलते हुई हिंसा में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं.
उन्होंने यहां कहा, ‘‘मैंने विदेश मंत्रालय और तुर्की में भारतीय राजदूत से संपर्क किया है और उन्होंने पुष्टि की कि तुर्की के ट्राबजोन में विश्व खेलों में भाग ले रहे 149 एथलीट सुरक्षित हैं. ” गोयल ने यह भी कहा कि उन्होंने आयोजकों और भारतीय स्कूल खेल महासंघ से भी पता किया है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और खेल जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय स्कूल खेल महासंघ की मदद से एक नियंत्रण कक्ष बनाया है.