Loading election data...

कुंबले को भारतीय कोच नियुक्त करना बेहतरीन कदम : वाल्श

बासेटेरे (सेंट किंट्स) : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श ने बीसीसीआई के अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले की प्रशंसा की. वाल्श ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा कदम है. वह काफी सम्मानित व्यक्ति है और वो ऐसा खिलाड़ी है जो आईसीसी के साथ भी जुड़ा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:53 PM

बासेटेरे (सेंट किंट्स) : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श ने बीसीसीआई के अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले की प्रशंसा की. वाल्श ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा कदम है. वह काफी सम्मानित व्यक्ति है और वो ऐसा खिलाड़ी है जो आईसीसी के साथ भी जुड़ा हुआ है. ”

वाल्श खुद एक राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं, वह अभ्यास मैच देखने के लिये सेंट किट्स में मौजूद थे. 519 टेस्ट और 227 वनडे विकेट चटकाने वाला यह गेंदबाज भारतीय कोच के साथ डिनर का लुत्फ लेते हुए दिख रहा था. वाल्श ने कहा, ‘‘वह (कुंबले) हमेशा योगदान करना और क्रिकेट को कुछ वापस लौटाना चाहता था. मुझे पूरा भरोसा है कि वह सबकुछ करेगा जिससे भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर कायम रहे या इससे बेहतर बने. ”

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मुझे लगता है कि वह खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. और मेरे लिये यह ज्यादा बडा है. निश्चित रुप से वह भारतीय टीम को नंबर एक बनाना चाहता है लेकिन वह अकेले ही उनकी देखभाल नहीं करेगा. वह ऐसा व्यक्ति है जो टेस्ट क्रिकेट के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपनी सूची में शीर्ष पर रखेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस जैसे व्यक्ति द्वारा सलाह देना शानदार होगा. ”

Next Article

Exit mobile version