नयी दिल्ली: वेस्टइंडीज के साथ खेलने पहुंची टीम इंडिया ने मूड तरोताजा करने के लिए मौजमस्ती की जिसके बाद वे विवादों में आ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजमस्ती करने के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने बीयर पार्टी की और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दीं जिससे बीसीसीआइ नाराज हो गया. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें जब बीसीसीआई तक पहुंची तो उसने इन खिलाडियों को जमकर फटकार लगाई.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से खेलेगी. टीम इंडिया के इस वायरल हो रहे तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली भी हैं और वो अपने साथियों के साथ मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं लेकिन इनमें एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी केएल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव की तिकड़ी नजर आ रही है. इस तस्वीर में केएल राहुल और उनके बगल में खड़े शख्स के हाथ में बीयर की बोतल दिख रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर तो यहां तक है कि बीसीसीआइ ने टीम मैनेजर रियाज बगवान के जरिए खिलाड़ियों को मैसेज भेजा है कि बीच और बीयर कैरेबियाई कल्चर का हिस्सा है भारत के कल्चर का हिस्सा नहीं. इसलिए खिलाड़ी इससे दूर रहें. अपने इस सख्त संदेश के पीछे बीसीसीआइ का उद्देश्य यह है कि बच्चों समेत लाखों लोग क्रिकेट सितारों के फैन होते हैं और इस तरह की तस्वीरें उन पर गलत प्रभाव डा सकती है. लिहाजा मैदान के बाहर भी क्रिकेटरों को सोच समझकर ही कोई काम करना चाहिए.