लार्ड्स टेस्ट : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रन से हराया
लंदन : लार्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये. शाह ने लार्ड्स में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लार्ड्स में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के […]
लंदन : लार्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये. शाह ने लार्ड्स में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लार्ड्स में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के वकार युनुस के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढत ले ली है.
पाकिस्तान ने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई. एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे. तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इस जोडी को शाह ने तोडा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया.