26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की अगुआई करेंगे मोहम्मद कैफ, कप्तान नियुक्त

रायपुर : पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कैफ ने लिखा, ‘‘छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त […]

रायपुर : पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कैफ ने लिखा, ‘‘छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है. नयी रोमांचक यात्रा, युवा प्रतिभा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.” वर्ष 2002 में नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कैफ भारत की ओर से पिछली बार 10 साल पहले खेले थे और अब घरेलू क्रिकेट में अधिक नजर आते हैं.

कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने 125 वनडे मैचों में 2753 रन भी बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें