”नाम है मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पैंट गीली”
नयी दिल्ली : नजफ गढ़ का सुल्तान और टीम इंडिया में ‘वीरु’ के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग जब क्रिकेट के मैदान पर होते थे अपने बल्ले से गेंदबाजों पर खौफ पैदा कर देते थे. मैदान पर वो अपने अंदाज में गेंदबाजों को जवाब देते थे. सहवाग क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके […]
नयी दिल्ली : नजफ गढ़ का सुल्तान और टीम इंडिया में ‘वीरु’ के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग जब क्रिकेट के मैदान पर होते थे अपने बल्ले से गेंदबाजों पर खौफ पैदा कर देते थे. मैदान पर वो अपने अंदाज में गेंदबाजों को जवाब देते थे. सहवाग क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके तेवर में तनीक भी कमी नहीं आयी है.
Hpy Bday Sir Dennis Lillee.If Lilleeji were in film Gunda' Naam hai mera Lillee,kar deta hoon batsman ki pant Gilee' pic.twitter.com/2BO0l4WmXe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 18, 2016
सोशल मीडिया में उनके ट्वीट का अंदाज उनके खेल दिनों की याद दिला देती है. सहवाग सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज में कमेंट के लिए जाने जाते हैं. किसी भी विषय में उनका मैसेज काफी रोचक होते है. एक समय अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में खौफ बन चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को सहवाग ने अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
सहवाग ने ट्विटर में लिली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे सर डेनिस लिली. अगर लिली फिल्म का गुडा होता तो डायलॉग होता, मेरा नाम है लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पेंट गीली. सहवाग का यह ट्वीट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों ने सहवाग के इस अंदाज को पसंद किया है.
* 70 टेस्ट में लिली ने झटके 355 विकेट
18 जुलाई 1949 को जन्मे लिली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे. उन्होंने महज 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट लिये और 63 वनडे मैचों में 103 विकेट लिये. लिली जब गेंदबाजी पर होते थे तो बल्लेबाज उनसे खौफ खाता था.