नेपाल ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, एमसीसी XI को हराया
लंदन : नेपाल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक ऐसा करनामा कर दिखाया जिससे विश्व क्रिकेट भी अचंभे में है. दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस ग्राउंड में एमसीसी एकादश को 41 रन से हरा दिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. लॉर्ड्स में पहली बार खेल रही नेपाल […]
लंदन : नेपाल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक ऐसा करनामा कर दिखाया जिससे विश्व क्रिकेट भी अचंभे में है. दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस ग्राउंड में एमसीसी एकादश को 41 रन से हरा दिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.
लॉर्ड्स में पहली बार खेल रही नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाये और एमसीसी के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा. नेपाल की ओर से ज्ञानेंद्र मल्ला (39) और पारस खड़का ने 30 रनों की अहम पारी खेली.
नेपाल के लक्ष्य का पीछा करने जब एमसीसी एकादश मैदान पर उतरी तो पूरी टीम 176 पर आउट हो गयी. एमसीसी की टीम नेपाली स्पिनरों के आगे नतमस्तक हो गयी. नेपाल के गेंदबाज सागर पुन और बसंता ने 3-3 विकेट लिये.
दरअसल नेपाल और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों के 200 साल पूरे होने के अवसर पर यह क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. हर खिलाड़ी और टीम का सपना रहता है लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार प्रदर्शन दिखाना. नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पारस खड़का ने कहा, लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.