एंटीगा : वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर को अपनी युवा और अनुभवहीन टीम से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये वे धीरे- धीरे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. होल्डर ने कहा ,‘‘ अंतिम लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है.
हमारे पास युवा टीम है और हम प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश में हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पिछली श्रृंखला आस्ट्रेलिया में खेली जिसमें शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन बेहतर रहा. आप इस युवा टीम से चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन धीरे- धीरे प्रदर्शन में सुधार आयेगा.’ उन्होंने श्रृंखला में फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा ,‘‘ पिछले कुछ अर्से में हमने दो या तीन टेस्ट की श्रृंखलाएं ही खेली. पहली बार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं लिहाजा फिटनेस बहुत अहम है.’