Loading election data...

मेरा टीम के सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल है : कुंबले

नार्थ साउंड (एंटीगा) : कोच के रुप में पहली बार किसी श्रृंखला में उतरे अनिल कुंबले ने कहा कि उनका कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल है और वे लंबे टेस्ट सत्र के लिये तैयार हैं. भारत ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 9:20 PM

नार्थ साउंड (एंटीगा) : कोच के रुप में पहली बार किसी श्रृंखला में उतरे अनिल कुंबले ने कहा कि उनका कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल है और वे लंबे टेस्ट सत्र के लिये तैयार हैं. भारत ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत की. यह कुंबले का कोच के रुप में पहला टेस्ट मैच है.

कुंबले ने पहले टेस्ट मैच से पूर्व कहा, ‘‘मैं (आईपीएल में) रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का हिस्सा रहा हूं. हम तीन साल तक एक साथ खेले और मैं उसे (कोहली) अच्छी तरह से समझता हूं. वह काफी परिपक्व हो गया है. वह मैदान पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और वास्तव में आक्रामक है. ”
उन्होंने कहा, ‘‘और उसकी बल्लेबाजी के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है. टीम वास्तव में अच्छी तरह से घुलमिल गयी है और मैंने वास्तव में महसूस किया कि सभी ने मेरा तहेदिल से स्वागत किया और यह अच्छी बात है. ”
कुंबले ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में 15 टेस्ट मैच खेलने के लिये तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यह युवा टीम है. इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार कैरेबियाई क्षेत्र में आये हैं. इसलिए यह उनके लिये बहुत अच्छा अनुभव होगा. टीम में चार पांच सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो यहां खेल चुके हैं. इनमें से अधिकतर ने यहां टेस्ट नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट खेली है. ”
भारत ने आखिरी बाद विदेश में टेस्ट श्रृंखला वेस्टइंडीज में ही जीती थी और कुंबले ने कहा कि यह सकारात्मक पहलू है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये सकारात्मक है. पहला टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है. हम अच्छी शुरुआत पर ध्यान दे रहे हैं. ”

Next Article

Exit mobile version