IND vs WI 1st test : कोहली का 12वां शतक, भारत के चार विकेट पर 302 रन

नार्थ साउंड (एंटीगा) : बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के 12वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 302 रन बनाए. कोहली (नाबाद 143) ने मोर्चे से अगुआई करते हुए बेहतरीन पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 10:20 AM

नार्थ साउंड (एंटीगा) : बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के 12वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 302 रन बनाए.

कोहली (नाबाद 143) ने मोर्चे से अगुआई करते हुए बेहतरीन पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 84 रन का योगदान दिया.अपने 42वें टेस्ट में 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय कप्तान दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 22) के साथ खेल रहे थे. दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 66 रन जोड़ चुके हैं.

भारत ने सतर्क शुरुआत की. टीम ने पहले सत्र में 27 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाए लेकिन इसके बाद कोहली ने रन गति में इजाफा किया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 . 35 रन प्रति ओवर की प्रभावी रन गति हासिल की.

सपाट पिच पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज मेहमान टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे. कोहली के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शुरुआत मे भारतीय बल्लेबाजों को कुछ परेशानी हुई. भारत ने बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया और इसकी जगह तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया.

उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी मिली जबकि स्पिन विभाग में अश्विन और अमित मिश्रा को शामिल किया गया. वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज को पदार्पण का मौका दिया और सात विशेषज्ञ बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया.

Next Article

Exit mobile version