वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर उड़ाया विराट कोहली का मजाक
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और नजफ गढ़ का सुल्तान वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया में तहलका मचा के रखे हैं. जिस तरह से वो मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजी की धुनाई करते थे उसी तरह से अब सोशल मीडिया में क्रिकेटरों की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. उन्होंने पिछले […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और नजफ गढ़ का सुल्तान वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया में तहलका मचा के रखे हैं. जिस तरह से वो मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजी की धुनाई करते थे उसी तरह से अब सोशल मीडिया में क्रिकेटरों की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
उन्होंने पिछले दिनों कई क्रिकेटरों को जन्मदिन की अनोखी बधाई दी. जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली पर किये गये कमेंट्स काफी चर्चा में रहे हैं. धौनी के फेवरेट हेलिकॉप्टर शॉट पर सहवाग ने उनके जन्मदिन को हेलिकॉप्टर डे घोषित करने की मांग की. उसी तरह से लीली की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा, नाम है मेरा लीली, कर देता हूं बल्लेबाजों की पैंट गीली.
Three Li 's are in fashion
KohLi
MooLi (Paratha)
KabaLiEnjoy all 3 today,eat MooLi Paratha and watch Kabali and then KohLi in d evening
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2016
इस बार सहवाग का शिकर टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. वीरु ने सहवाग के बारे में मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया. लिखा, आजकल तीन ली फैशन में हैं. कोहली,मूली और कबाली. आज आप तीनों चिजों का मजा ले सकते हैं. सुबह आप मूली का पराठा खाबर, दोपहर को फिल्म कबाली देखकर और शाम में विराट कोहली की बल्लेबाजी का मजा लें.
ज्ञात हो वेस्टइंडीज में विराट कोहली अपनी पहली पारी में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए अब भी मैदान पर जमे हुए हैं. अपनी पहली पारी में ही शतक जमाकर कोहली ने इतिहास रच डाला है. वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड सेंचुरी के साथ उन्होंने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.