रियो जायेंगे सचिन तेंदुलकर, भारतीय ओलंपिक दल से मिलेंगे

नयी दिल्ली : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक जायेंगे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने अन्य मशहूर वैश्विक हस्तियों के साथ आमंत्रित किया है. भारतीय ओलंपिक संघ के सद्भावना दूत तेंदुलकर दो अगस्त को रियो रवाना होंगे और भारतीय दल से भी मिलेंगे. उनसे जुड़े सूत्र ने कहा ,‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:03 PM

नयी दिल्ली : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक जायेंगे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने अन्य मशहूर वैश्विक हस्तियों के साथ आमंत्रित किया है. भारतीय ओलंपिक संघ के सद्भावना दूत तेंदुलकर दो अगस्त को रियो रवाना होंगे और भारतीय दल से भी मिलेंगे. उनसे जुड़े सूत्र ने कहा ,‘‘ यह ओलंपिक खेलों में तेंदुलकर का पहला दौरा होगा. वह दो अगस्त को रियो रवाना होंगे. वह भारतीय दल से मिलकर शुभकामना देंगे.”

उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन ने हाल ही में मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में ‘यलो फीवर ‘ का टीका लगवाया है जो ब्राजील जैसे देशों में जाने के लिये जरुरी है.” हाल ही में लंदन में घुटने का आपरेशन कराने वाले तेंदुलकर रियो जाने के लिये फिट हैं और टीम इंडिया की हौसलाअफजाई को बेकरार हैं. आईओए के सद्भावना दूत के रुप में तेंदुलकर ने रियो जाने वाली कुश्ती टीम नरसिंह यादव, विनेश फोगाट, बबीता कुमारी, साक्षी मलिक, रविंदर खत्री और हरदीप से मुलाकात करके अपने फेसबुक पेज पर वीडियो डाला है.

Next Article

Exit mobile version