Advertisement
इंडीज पर फॉलोऑन का खतरा, तीसरे दिन चाय तक वेस्टइंडीज ने खोये सात विकेट
एंटीगा : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक सात विकेट पर 157 रन बनाये. चाय के विश्राम के समय शेन डोरिच छह और कप्तान जैसन होल्डर नौ रन पर खेल रहे थे. वह अभी भारत से 409 रन पीछे है और फॉलोऑन […]
एंटीगा : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक सात विकेट पर 157 रन बनाये. चाय के विश्राम के समय शेन डोरिच छह और कप्तान जैसन होल्डर नौ रन पर खेल रहे थे.
वह अभी भारत से 409 रन पीछे है और फॉलोऑन बचाने के लिए 330 रन की आवश्यकता है. वेस्टइंडीज की तरफ से उसके सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने सबसे अधिक 74 रन बनाये. इसमें उन्होंने 218 गेंद का सामना किया और सात चौके लगाये. उन्हें उमेश यादव की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने आउट किया.
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंच व उसके बाद तीन रन के अंदर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर भारत का पलडा भारी कर दिया. शमी बेजान पिच पर भी अतिरिक्त उछाल हासिल करने में सफल रहे, जिससे उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
डेढ़ साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को राजेंद्र चंद्रिका (16) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी थी. उन्होंने शनिवार को लंच से ठीक पहले डेरेन ब्रावो (11) को पवेलियन भेजा और लंच के तुरंत बाद मर्लोन सैमुअल्स और (एक) और जेरमाइन ब्लैकवुड (00) को आउट करके वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया. अपना 13वां टेस्ट मैच खेल रहे शमी ने अब तक 35 रन देकर चार विकेट लिये हैं.
इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 50 विकेट भी पूरे किये. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने नाइटवाचमैन देवेंद्र बिशू (12) को आउट करके सुबह के सत्र में भारत को पहली सफलता दिलायी थी. शमी ने लंच के बाद चौथे ओवर में दो विकेट लिये. सैमुअल्स ने उनकी अच्छी उछाल लेती गेंद को कदमों का इस्तेमाल किये बिना खेलनी चाही लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास चली गयी. उन्होंने इसी ओवर में नये बल्लेबाज ब्लैकवुड को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर अंजिक्य रहाणे को कैच देने के लिये मजबूर किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement