वेस्ट इंडीज बनाम भारत: सैमुअल्स ने विंडीज को संभाला
नार्थ साउंड: उमेश यादव ने दिन के पहले ओवर में भारत को सफलता दिलायी लेकिन मर्लोन सैमुअल्स की सकारात्मक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां बारिश के व्यवधान के कारण जल्दी लिए गये लंच तक अपना स्कोर दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज को इस […]
नार्थ साउंड: उमेश यादव ने दिन के पहले ओवर में भारत को सफलता दिलायी लेकिन मर्लोन सैमुअल्स की सकारात्मक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां बारिश के व्यवधान के कारण जल्दी लिए गये लंच तक अपना स्कोर दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज को इस तरह से पारी की हार से बचने के लिए अब भी 247 रन की दरकार है. भारत ने कप्तान विराट कोहली (200 ) के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन (113 ) के शतक की मदद से अपनी पहली आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. लंच से पहले आज केवल 17 ओवर का खेल हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज ने 55 रन जोडे और एक विकेट गंवाया। तेज हवाओं के साथ बारिश आने के कारण खेल रोकना पडा और बाद में अंपायरों ने लंच जल्दी लेने का फैसला किया. उस समय सैमुअल्स 39 और सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका 22 रन पर खेल रहे थे.
भारत की तरफ से यादव और इशांत शर्मा ने एक एक विकेट लिया है. फालोआन के लिये उतरे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी सुबह एक विकेट पर 21 रन से आगे बढायी लेकिन यादव ने दिन के पहले ओवर में ही डेरेन ब्रावो (10 ) को पवेलियन भेजकर भारत को बडी सफलता दिलायी. वेस्टइंडीज ने तब अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं किया था। इसके बाद सैमुअल्स और चंद्रिका ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद विकेट नहीं गिरने दिये। ये दोनों अब तक तीसरे विकेट के लिये 55 रन जोड चुके हैं.