सचिन तेंदुलकर, पठान और बेदी ने टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई दी

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एंटीगा में चार मैचों की श्रृंखला के पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से हराने के लिए विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को बधाई दी. भारत ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 92 रन से हराया. यह मुख्य कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 10:01 PM

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एंटीगा में चार मैचों की श्रृंखला के पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से हराने के लिए विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को बधाई दी.

भारत ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 92 रन से हराया. यह मुख्य कोच अनिल कुंबले की पहली श्रृंखला भी है. तेंदुलकर ने कोहली, कुंबले और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बधाई दी जिन्होंने सात विकेट चटकाए जिससे भारत ने उपमहाद्वीप के बाहर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली और टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई. रविचंद्रन अश्विन का शानदार प्रदर्शन और अनिल कुंबले का शानदार पदार्पण. ऐसा ही काम जारी रखो.” कोहली के 200 और अश्विन के 113 रन की मदद से भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाने के बाद घोषित की और फिर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 243 रन पर ढेर करके फालोआन के लिए मजबूर किया. दूसरी पारी में भी मेजबान टीम 231 रन ही बना सकी.
आलराउंडर इरफान पठान ने भी अश्विन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शतक बनाया और उसकी मैच में पांच विकेट हासिल करना विशेष है, दोस्त इसका पूरा लुत्फ उठाया. शानदार काम किया रविचंद्रन अश्विन.” पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी भारत की तारीफ की और श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने को कहा.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीयों ने एंटीगा में शानदार काम किया. अब 4-0 की जीत से ही काम बनेगा. और सभी जीत पारी के अंतर से होंगी तो यह सोने पर सुहागा होगा. शानदार काम किया भारत.”

Next Article

Exit mobile version