हमें कड़ी मेहनत करनी होगी : सिमंस

किंग्स्टन : वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स की गैर अनुभवी टीम भले ही पहले टेस्ट में भारत से बुरी तरह पराजित हो गयी हो लेकिन उनका मानना है कि खिलाडियों को मनोबल गिराने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने टीम के सदस्यों से कडी मेहनत करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 2:15 PM

किंग्स्टन : वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स की गैर अनुभवी टीम भले ही पहले टेस्ट में भारत से बुरी तरह पराजित हो गयी हो लेकिन उनका मानना है कि खिलाडियों को मनोबल गिराने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने टीम के सदस्यों से कडी मेहनत करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने की बात कही. सिमन्स ने वेस्टइंडीज के दैनिक ‘जमैका ओब्जरवर’ से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम अच्छा नहीं खेले थे और मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि हमें इसका पता है.

अगर हम अच्छा खेले होते और इस तरह हारते तो इसका मतलब होता कि कुछ गलत है. इसलिए हम अच्छा नहीं खेले और हमें सिर्फ सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे ऐसा नहीं करें. ” सिमन्स पिछले साल से टीम के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आप चार में से एक टेस्ट गंवाकर मनोबल नहीं गिरा सकते क्योंकि अभी तीन टेस्ट मैच और बाकी हैं.

आपको बहानों की जरुरत नहीं है, आपको सिर्फ कारणों को देखना होगा कि आपने चीजें गलत क्यों की और अच्छी गेंदबाजी तथा अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं की. इसलिए हमें इन दोनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हम खिलाडियों से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version