नयी दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और पहले टेस्ट मैच में इंडीज को हराकर काफी जोश में हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार दोहरा शतक जमाया था और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. कोहली अपनी टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं.
कोहली मैदान पर हों या न हों हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. विराट मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. और यही कारण है कि उनके चाहने वाले न केवल देश में हैं बल्कि विदेशों में भी उनके चहेतों की कमी नहीं है.
https://www.youtube.com/watch?v=IALTniRb4N0
पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार के बेटे विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. कोहली भी अपने समर्थक और चहेतों को प्यार देते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. अलीम दार के बेटो को उन्होंने एक वीडियो मैसेज भेजा. उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी कर दिया है.
वीडियो मैसेज में कोहली ने कहा, मैं आपके अब्बू के साथ बैठा हूं. आपका वीडियो मिला, थैक्यू सो मच. जैसा आपने बोला कि हार्डवर्क और डेडिकेशन बहुत जरूरी है, तो मैं कहना चाहूंगा कि मेहनत करो और अपने अंदर आत्मविश्वास भरो. मैं आशा करता हूं कि आपसे कभी जरूर मुलाकात होगी. दरअसल अलीम दार के बेटे ने कोहली को एक वीडियो मैसेज किया था. जिसमें उन्होंने कोहली की तारीफ की थी.