भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, वेस्टइंडीज-88/4 (26.0 ov)

किंगस्टन :वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.वेस्टइंडीज ने कार्लोस ब्रेथवेट की जगह मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया है. भारतीय टीम में चोटिल मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है. पहले टेस्ट में शानदार जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 8:25 PM

किंगस्टन :वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.वेस्टइंडीज ने कार्लोस ब्रेथवेट की जगह मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया है. भारतीय टीम में चोटिल मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है. पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम उत्साहित है . भारतीय टीम ने 2016 – 17 सत्र की उम्दा शुरुआत करते हुए उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज की जब एंटीगा में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से हराया.

टीम इंडिया इस लय को श्रृंखला में आगे भी कायम रखना चाहेगी जो मुख्य कोच के तौर पर अनिल कुंबले की पहली श्रृंखला है. इस बार हालांकि चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि सबीना पार्क में हरी भरी पिच भारत का इंतजार करेगी जबकि एंटीगा में धीमी पिच थी जिस पर मैच चार दिन के भीतर खत्म हो गया था.
पिछले रिकार्ड को देखें तो 2008 के बाद यहां कोई भी टेस्ट पांच दिन तक नहीं चला है. उसके बाद से यहां हुए पांचों टेस्ट चार दिन के भीतर खत्म हो गये जिनमें से एक 2011 में भारत ने 63 रन से जीता था. वेस्टइंडीज ने 2015 में यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और वह मैच चौथे दिन लंच तक ही चला था.
टीमें : भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर, उमेश यादव और ईशांत शर्मा.
वेस्टइंडीज : जासन होल्डर ( कप्तान ), क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स, जर्मेइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, लियोन जानसन, शेन डारिच, देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रेथवेट, शेनोन गैब्रियल, मिगुल कमिंस.

Next Article

Exit mobile version