भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट : चला अश्विन का जादू, विंडीज 196 पर ढेर
किंग्स्टन : पहले टेस्ट में सात विकेट लेनेवाले आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर पहुंचा दिया है. शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मेें वेस्टइंडीज की टीम चाय ब्रेक से ठीक पहले 52.3 ओवर में 196 रन बना कर आउट हो गयी. इससे पहले वेस्टइंडीज ने […]
किंग्स्टन : पहले टेस्ट में सात विकेट लेनेवाले आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर पहुंचा दिया है. शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मेें वेस्टइंडीज की टीम चाय ब्रेक से ठीक पहले 52.3 ओवर में 196 रन बना कर आउट हो गयी.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और थोड़े-थोड़े अंतराल पर उसके विकेट गिरते गये. वेस्टइंडीज की तरफ से ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली. अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले ब्लैकवुड ने 62 गेंद पर सात चौके और चार छक्के जड़े. वहीं सैमुअल्स ने 37 रन जोड़े.
उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. भारत की ओर से अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लिये. अश्विन के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 53 रन देकर दो और मोहम्मद शमी ने 23 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं अमित मिश्रा ने 38 रन देकर एक विकेट लिया.