अश्विन ने कहा, वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से था हैरान
किंग्स्टन (जमैका) : भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वह सबीना पार्क की इस नम पिच पर वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से काफी हैरान थे, हालांकि इसी पर उन्होंने शुरुआती दिन पांच विकेट चटकाये जिससे मेजबान टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में महज 196 रन पर सिमट गयी. अश्विन […]
किंग्स्टन (जमैका) : भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि वह सबीना पार्क की इस नम पिच पर वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से काफी हैरान थे, हालांकि इसी पर उन्होंने शुरुआती दिन पांच विकेट चटकाये जिससे मेजबान टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी में महज 196 रन पर सिमट गयी. अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 75 रन बनाकर भारत को एक विकेट पर 126 रन बनाने में मदद की, जिससे भारत वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से महज 70 रन दूर है. अश्विन ने शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘मैं काफी हैरान था कि उन्होंने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जैसा कि विराट कोहली ने जिक्र किया था, इसमें थोडी नमी थी.”
अश्विन ने कहा, ‘‘शायद मैंने भी पहले बल्लेबाजी की होती. लेकिन उनकी मजबूती को देखते हुए, मुझे लगा कि यह थोडा आश्चर्यजनक फैसला था. और फिर उन्होंने तेजी से तीन विकेट गंवा दिये.” भारतीय तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के महज सात रन पर तीन विकेट झटक लिये थे लेकिन मार्लोन सैमुअल्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने अच्छी साझेदारी निभायी. अश्विन ने लंच से पहले इस भागीदारी का अंत किया और फिर 34 टेस्ट में 18वीं बार पांच विकेट हासिल किये. उन्होंने कहा, ‘‘ब्लैकवुड के जवाबी हमले से मैं सचमुच हैरान हो गया. इसने एक तरह से खेल में संतुलन ला दिया। और हमें मैच में वापसी के लिये दो बार साझेदारी तोडनी पडी. ”