22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की, मैक्सवेल बाहर

सिडनी : ग्लेन मैक्सवेल की पिछले कुछ समय से चल रही खराब फार्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने आज आखिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें मैक्सवेल के अलावा ट्रेविस हेड और स्काट बोलैंड को […]

सिडनी : ग्लेन मैक्सवेल की पिछले कुछ समय से चल रही खराब फार्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने आज आखिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से बाहर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें मैक्सवेल के अलावा ट्रेविस हेड और स्काट बोलैंड को भी जगह नहीं दी गयी है. ये तीनों पिछले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे. इनके स्थान पर मोएजेस हेनरिक्स और शान मार्श को टीम में लिया गया है.

मैक्सवेल को 2012 में पदार्पण के बाद कई बार अंतिम एकादश में नहीं चुना गया लेकिन यह पहला अवसर है जबकि उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया है. वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछली छह पारियों में केवल 11.80 की औसत से रन बनाये हैं वेस्टइंडीज के हाल के दौरे में उन्होंने केवल एक बार नाबाद 46 रन की उपयोगी पारी खेली जबकि बाकी तीन पारियों में वह केवल सात रन ही बना पाये.

चयनसमिति के अध्यक्ष रोड मार्श ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ग्लेन ऑस्ट्रेलिया के लिये मैच विजेता बन सकता है लेकिन उसकी वर्तमान फार्म चयन के लायक नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले दस वनडे में दस से भी कम औसत से रन बनाये हैं. इसलिए आंकडे ही सारी कहानी बयां कर रहे हैं. ” ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 अगस्त को कोलंबो में होगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है … स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जार्ज बेली, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, जोस हेजलवुड, मोएजेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, शान मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और एडम जंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें