Loading election data...

विराट तोड़ेगा लारा के 400 रन का रिकॉर्ड : कपिल

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा भविष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने विराट की बल्‍लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा, यह बल्‍लेबाजी जिस तरह से खेल रहा है एक दिन वो क्रिकेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:21 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा भविष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने विराट की बल्‍लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा, यह बल्‍लेबाजी जिस तरह से खेल रहा है एक दिन वो क्रिकेट में इतिहास रच डालेगा.

मीडिया से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अगर उनका फॉर्म इसी तरह से रहा तो वो एक दिन वेस्‍टइंडीज के पूर्व बल्‍लेबाज ब्रायन लारा के टेस्‍ट क्रिकेट में 400 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. गौरतलब हो कि ब्रायन लारा क्रिकेट इतिहास में एक मात्र खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में चौथा शतक जमाया है.

* वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में विराट ने जड़ा पहला दोहरा शतक

विराट कोहली वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो अपना लोहा मनवा लिया है, लेकिन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में दोहरा शतक जमाकर उन्‍होंन टेस्‍ट क्रिकेट में भी अपने को साबित कर दिखाया है. विराट ने पहले टेस्‍ट में शानदार दोहरा शतक जमाया. इसके साथ ही उन्‍होंने इंडीज की धरती में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये.

* वेस्‍टइंडीज में ये रिकॉर्ड विराट ने अपने नाम किये

कोहली कैरेबियाई सरजमीं पर सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले भारतीय कप्‍तान बन गये हैं. वहीं ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे कप्‍तान बन गये हैं. हालांकि कोहली वेस्‍टइंडीज की धरती में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान नहीं बन पाये और 200 रन बनाकर आउट हो गये. इस समय 205 रन के साथ इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान लियोनार्ड हटन मौजूद हैं. कोहली ने राहुल द्रविड के 146 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पहले भारतीय कप्‍तान बन गये.

कोहली एक टेस्‍ट मैच में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले पांचवें कप्‍तान बन गये हैं. इस मामले में चोटी पर महेंद्र सिंह धौनी 224 रन के साथ मौजूद हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (217),तीसरे नंबर पर सुनिल गावस्‍कर (205) और चौथे स्‍थान पर मंसुर अली खान पटौदी (203) रन के साथ मौजूद हैं.

कोहली कैरेबियाई सरजमीं पर अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. कोहली तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर शतक जड़ा है. इससे पहले राहुल द्रविड ने जून 2006 में ग्रास आइलेट में 146 जबकि कपिल देव ने 1983 में पोर्ट आफ स्पेन में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.

Next Article

Exit mobile version