भारत-न्यूजीलैंड श्रृंखला: वेबसाइट को लाइव अपडेट देने से प्रतिबंधित किया

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि दो क्रिकेट वेबसाइटों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट श्रृंखला का लाइव अपडेट देने से रोकने का अंतरिम स्थगन फिलहाल जारी रहेगा. इस श्रृंखला के प्रसारण अधिकार मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के पास हैं जो सोनी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी है. वेबसाइट मैसर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 1:09 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि दो क्रिकेट वेबसाइटों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट श्रृंखला का लाइव अपडेट देने से रोकने का अंतरिम स्थगन फिलहाल जारी रहेगा. इस श्रृंखला के प्रसारण अधिकार मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के पास हैं जो सोनी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी है.

वेबसाइट मैसर्स अकाते इंटरनेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और इसके पोर्टल क्रिकेटबज.काम और ईएसपीएन डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने यह सुझाव मानने से इनकार कर दिया कि वह 10 लाख रुपये जमा करायें और अपना व्यवसाय जारी रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे जिसके बाद न्यायमूर्ति जीएस सस्तानी की पीठ ने यह आदेश दिया.

एमएसएम यह कहते हुए उच्च न्यायालय की शरण में गया था कि ये वेबसाइट मैचों की आडियो कमेंटरी, लाइव अपडेट और ‘फुल टेक्सट’ अपडेट दे रही हैं जिसके बाद अदालत ने पिछले हफ्ते स्थगन जारी किया था. कंपनी और अदालत ने वेबसाइटों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने और 10 लाख रुपये जमा कराने को कहा था और इस बीच वे अपना काम जारी रख सकती थी और अगर अंत में फैसला उनके पक्ष में जाता तो वे पैसा ले सकती थी.

इसके जवाब में अकाते इंटरनेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह दो लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं करा सकते क्योंकि उनका व्यवसाय इतना सक्षम नही है. जिस पर अदालत ने कहा, ‘‘अगर व्यवसाय सक्षम नहीं है तो इसे जारी क्यों रखा गया है.’’

Next Article

Exit mobile version