अगले साल फरवरी में खेला जायेगा भारत – बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच

नयी दिल्ली :भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में अगले साल फरवरी में खेला जाएगा जो इस पडोसी देश की 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पहला आधिकारिक भारतीय दौरा होगा. बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा, ‘‘भारत और बांग्लदेश के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच आठ से 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 3:10 PM

नयी दिल्ली :भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में अगले साल फरवरी में खेला जाएगा जो इस पडोसी देश की 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पहला आधिकारिक भारतीय दौरा होगा. बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा, ‘‘भारत और बांग्लदेश के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच आठ से 12 फरवरी 2017 के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा.

यह बांग्लादेश का 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई ) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मैच से भारतीय घरेलू सत्र और महत्वपूर्ण बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का प्रमुख टेस्ट खेलने वाला देश होने के कारण बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक टेस्ट खेलने वाले देश को मौका दे. अपने पडोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल के शुरु में ऐतिहासिक एक टेस्ट मैच की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. ‘

बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाडी इस संक्षिप्त दौरे का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच होगा. भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का हमारा लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है ओर यह जश्न मनाने का समय है. ‘

Next Article

Exit mobile version