नयी दिल्ली : टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया के जरीये अपने समर्थकों के साथ जुड़े रहते हैं. अभी विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. जहां वो चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं.
विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ तसवीरें साझा की हैं. जिसमें एक 10 साल पहली की तसवीर है तो दूसरा हाल के वर्षों की है. दोनों तसवीरों में काफी समानता है और एक दशक की कहानी बयां करती है. इन तसवीरों के माध्यम से विराट ने अपनी विकास यात्रा को याद किया है.
कोहली इन तसवीरों में द वॉल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड के साथ नजर आ रहे हैं. पहली तसवीर 2006 में ली गयी थी, जिसमें कोहली राहुल द्रविड के साथ खड़े हैं. तसवीरें जिस समय की है उस समय कोहली 17 साल के थे.
दूसरी तसवीर 2014-15 की है जिसमें कोहली राहुल द्रविड को साक्षात्कार दे रहे हैं.
मौका था पहले टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.इन दस सालों में कोहली ने कैरियर को नयी ऊचाई में पहुंचा दिया है. फिलहाल कोहली दुनिया के नंबर एक क्रिकेट के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
कोहली ने सोशल मीडिया में तसवीरें साझा करते हुए लिखा, आपकी उपलब्धियों के संदर्भ में इस तरह के पल कृतज्ञ होने का अहसास कराते हैं. एक बार इस महान खिलाड़ी (राहुल द्रविड) के साथ नजरें मिलाने की कोशिश कर रहा हूं और वह भारत की ओर से टेस्ट खेलने के दौरान मेरा साक्षात्कार कर रहे हैं. मेरा मानना है कि सपने सच होते हैं. मैं उनका आभारी हूं.