विराट पोस्ट पर राहुल द्रविड का शानदार जवाब
मुंबई : राहुल द्रविड को टीम इंडिया का ‘वॉल’ माना जाता रहा है. द्रविड के संन्यास लेने के बाद अब तक उनकी जगह टीम में कोई भी खिलाड़ी ने नहीं लिया है. पूर्व क्रिकेटर हों या अभी के युवा क्रिकेटर सभी द्रविड के बल्लेबाजी कौशल का लोहा मानते हैं. टीम इंडिया के वर्तमान टेस्ट कप्तान […]
मुंबई : राहुल द्रविड को टीम इंडिया का ‘वॉल’ माना जाता रहा है. द्रविड के संन्यास लेने के बाद अब तक उनकी जगह टीम में कोई भी खिलाड़ी ने नहीं लिया है. पूर्व क्रिकेटर हों या अभी के युवा क्रिकेटर सभी द्रविड के बल्लेबाजी कौशल का लोहा मानते हैं.
टीम इंडिया के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी द्रविड के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत भी मानते हैं. कोहली जब 17 साल के थे उस समय उनकी मुलाकात इस मान क्रिकेटर के साथ हुई थी. उस समय विराट द्रविड की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे और नजरें मिलाने की भी. इसको याद करते हुए विराट ने सोशल मीडिया में दो तसवीरें भी पोस्ट की हैं. एक तसवीर में विराट कोहली अपने साथी खिलाडियों के साथ राहुल द्रविड के साथ फोटो सूट करा रहे हैं. जिसमें विराट द्रविड से नजरें मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तसवीर 10 साल बाद की जिसमें द्रविड विराट कोहली का साक्षात्कार कर रहे हैं.
इस तसवीर को पोस्ट करते हुए विराट ने द्रविड को लेकर कुछ लिखा भी था. विराट ने लिखा था कि ऐसे पल आपको बहुत अच्छा और महसूस कराते हैं कि आप कहां हैं. मैं जिस लिजेंड से कभी नजरें मिलाने की कोशिश कर रहा था उसी लिजेंड ने टीम इंडिया के खेलते हुए मुझसे इंटरव्यू किया. इसे कहते हैं सपनों का सच होना.
विराट के इस पोस्ट पर राहुल द्रविड ने अपने फेसबुक पेज पर जवाब दिया है. द्रविड ने विराट को लिखा, क्या तुम सिर्फ नजरें मिलना चाह रहे थे, या कहना चाह रहे थे कि वॉडी, मैं वो सब हासिल करुंगा जो तुमने हासिल किया, लेकिन उससे भी बेहतर ढंग से. द्रविड ने आगे लिखा, विराट तुम शानदार हो, ऐसे ही आगे बढ़ो. द्रविड के इस जवाब को लोगों ने काफी पसंद किया है.