11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 3rd test day 1 : राहुल और अश्विन ने बनाया अर्धशतक, IND 234/5 (90.0 Ovs)

ग्रोस आइलेट : भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिया है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय ऑलराउंडर आर अश्विन 75 रन बनाकर और रिद्विमान साहा 46 रन […]

ग्रोस आइलेट : भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिया है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय ऑलराउंडर आर अश्विन 75 रन बनाकर और रिद्विमान साहा 46 रन बनाकर खेल रहे थे.

इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अब तक 108 रन की शतकीय साझेदारी बना ली है. भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में केवल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (50) ही विश्वसनीय बल्लेबाजी कर पाये लेकिन वह भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गये. अंजिक्य रहाणे ने 35 रन बनाये लेकिन वह भी जूझते हुए नजर आये.

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (एक), कप्तान विराट कोहली (तीन) और चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में लिये गये रोहित शर्मा (नौ) दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसेफ और रोस्टन चेज ने दो-दो विकेट लिये हैं. तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने भी एक विकेट लिया है. गैब्रियल ने अश्विन को भी आउट कर दिया था लेकिन वह गेंद नोबाल निकल गयी. भारत ने लंच तक 23 ओवरों में तीन विकेट पर 87 रन बनाये थे.

उसने लंच के बाद इसी स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया जो इस श्रृंखला में पहली बार खेल रहे हैं. उन्होंने जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे आसान कैच थमाया. चाय के विश्राम से ठीक पहले रहाणे भी पवेलियन लौट गये जिन्हें चेज ने अपनी फ्लाइट से चकमा देकर बोल्ड किया. इस तरह से भारत ने दूसरे सत्र में 29 ओवरों में 43 रन बनाये और इस बीच दो विकेट गंवाये.

भारत इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरा. अमित मिश्रा, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और रोहित को अंतिम एकादश में लिया गया लेकिन जब जैसन होल्डर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तो भारतीय टीम को तीसरे नंबर पर पुजारा की कमी खली.

वेस्टइंडीज की तरफ से गैब्रियल के साथ जोसेफ ने गेंदबाजी का आगाज किया और इन दोनों ने अपनी तेजी और उछाल से शुरू में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. केवल राहुल ही विश्वास के साथ इनका सामना कर पाये. धवन पारी के तीसरे ओवर में ही अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे. उन्होंने गैब्रियल की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने का गलत फैसला किया. गेंद उनके दस्ताने को चूमकर विकेटकीपर शेन डोरिच के दस्तानों में समा गयी.

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टास जीतकर आज यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा ने अमित मिश्रा, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा की जगह ली है.

के एल राहुल ने इस मैच में भी शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की. मुरली विजय के हाथ की चोट ठीक हो गयी है लेकिन वह अंतिम एकादश में शामिल नहीं हैं. वेस्टइंडीज ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं. मेजबानों ने देवेंद्र बीशू की जगह तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को पहली बार टीम में मौका दिया है जबकि लियोन जानसन ने राजेंद्र चंद्रिका की जगह ली है. भारत पहला टेस्ट जीतने और दूसरा ड्रॉ कराने के बाद श्रृंखला में 1-0 से आगे है.

टीमें इस प्रकार हैं …

वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान) क्रेग ब्रेथवेट, लियोन जानसन, डेरेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स, जेरमाइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज, शेन डोरिच, मिगुएल कुमिन्स, शेनोन गैब्रियल और अलजारी जोसेफ.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्विमान साहा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें